scriptCooum river in Chennai most polluted river in the country | चेन्नई की कूवम नदी देश की सबसे प्रदूषित नदी: CPCB | Patrika News

चेन्नई की कूवम नदी देश की सबसे प्रदूषित नदी: CPCB

locationचेन्नईPublished: Jan 31, 2023 05:04:40 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

- निर्धारित जल गुणवत्ता मानदंडों का अनुपालन नहीं करते

चेन्नई की कूवम नदी देश की सबसे प्रदूषित नदी: CPCB
चेन्नई की कूवम नदी देश की सबसे प्रदूषित नदी: CPCB

चेन्नई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने हाल की एक रिपोर्ट में चेन्नई के कूवम नदी को देश की सबसे प्रदूषित नदी करार दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आवडी से सत्यानगर के बीच नदी में बायोमेडिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) 345 मिलीग्राम प्रति लीटर है, जो देश की 603 नदियों में सबसे ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि गुजरात में साबरमती नदी 292 मिलीग्राम प्रति लीटर के बीओडी के साथ और उत्तर प्रदेश में बहेला 287 मिलीग्राम प्रति लीटर के बीओडी मूल्य के साथ क्रमश: दूसरी और तीसरी सबसे प्रदूषित नदियां हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.