चेन्नईPublished: Sep 20, 2023 07:30:47 pm
PURUSHOTTAM REDDY
नदी मे गिरी महिला अरुम्बाक्कम की रहने वाली है और वह मानसिक रोगी है।
चेन्नई.
यहां बुधवार सुबह मरीना बीच के निकट नेप्पियर ब्रिज से कूवम नदी में एक 21 साल की युवती गिर गई जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक नदी मे गिरी महिला अरुम्बाक्कम की रहने वाली है और वह मानसिक रोगी है।