पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक सिपाही की पहचान सेंथिल कुमार (31) के रूप में हुई है। वह मदुरै के सेलूर का रहने वाला है। सेंथिल कुमार विवाहित है और उसके दो बच्चे है। उसे एगमोर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 44वें चेस ओलंपियाड उद्घाटन समारोह से पहले सुरक्षा में तैनात किया गया था। बुधवार दोपहर को वह स्टेडियम के शौचालय गया और उसने खुद को गोली मार ली।
कमांडर राममूर्ति गोली चलने की आवाजा सुनी और शौचालय की ओर भागे। शौचालय का दरवाजा तोडकऱ अंदर प्रवेश करने पर सेंथिल कुमार खून से सना फर्श पर पड़ा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल भेजा गया। पेरियामेडु पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि कहीं सिपाही ने पारीवारिक कलह के कारण यह कदम उठाया या फिर काम के बोझ तले उसने खुद को गोली मार ली।