scriptराज्य में कोरोना संक्रमण के 3827 नए मामले, 3793 लोगों ने जीती जंग | corona update 1747 new cases in chennai on 6 july | Patrika News

राज्य में कोरोना संक्रमण के 3827 नए मामले, 3793 लोगों ने जीती जंग

locationचेन्नईPublished: Jul 06, 2020 07:59:55 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-चेन्नई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,000 पार
-13 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच

राज्य में कोरोना संक्रमण के 3827 नए मामले, 3793 लोगों ने जीती जंग

राज्य में कोरोना संक्रमण के 3827 नए मामले, 3793 लोगों ने जीती जंग

चेन्नई.

राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की दृष्टि से सोमवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया। पिछले चार दिनों से 4000 से अधिक मामलों के बीच पांचवें दिन सोमवार को 3827 नए मामले सामने आए। महानगर चेन्नई में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इन दिनों कमी देखी जा रही है। महानगर में कोरोना संक्रमण के 1747 नए मामले आए। राज्य में आए 3827 नए मामलों के साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,978 हो गई है। सोमवार को आए नए मामलों में 44 वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से यहां आए हुए हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 34,782 सैम्पल की जांच की गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 46,833 है जो रविवार की तुलना में थोड़ा कम है। तमिलनाडु में अब तक कुल 13,16,937 व्यक्तियों की जांच की गई है। राज्य भर में विभिन्न अस्पतालों से 3793 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही अब तक राज्य भर से 66,571 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 61 और लोगों की मौत हुई। इसमें से 53 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 1571 हो गई है। राज्य में विभिन्न मार्गों से अन्य राज्यों एवं देश से 3,18,317 लोग आए। इसमें से 3902 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए।
चेन्नई की स्थिति

नए मामले-1747

कुल संक्रमित-70,017

अब तक डिस्चार्ज-44,882

सक्रिय मामले- 24,052

अब तक मौत- 1082

एक दिन में डिस्चार्ज-2573

एक दिन में मौत-30

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो