script

राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के 4000 से अधिक नए मामले

locationचेन्नईPublished: Jul 05, 2020 07:49:28 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-पिछले 24 घंटों में 2186 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
-चेन्नई में 1713 नए मामले तो 1000 हुए डिस्चार्ज

राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के 4000 से अधिक नए मामले

राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के 4000 से अधिक नए मामले

चेन्नई.

राज्य भर में रविवार को लागू सख्त लाकडाउन के बीच कोरोना संक्रमण के 4150 नए मामले सामने आए। इसमें 73 वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से विभिन्न मार्गों से आए हुए हैं। राज्य में लगातार चौथे दिन 4000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। रविवार को चेन्नई के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई। महानगर में 1713 नए मामले सामने आए जो पिछले दिनों की तुलना में थोड़े कम हैं। 4150 नए मामलों के साथ ही अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,151 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या 46,860 रही। शनिवार को यह संख्या 44,956 थी। पिछले चौबीस घंटों में 34,831 सैम्पल एवं 34,102 व्यक्तियों की जांच की गई। राज्य में अब कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। राज्य भर में विभिन्न अस्पतालों से 2186 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस प्रकार अब तक 62,778 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 60 और लोगों की मौत हुई। इसमें 57 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 1510 हो गई है। राज्य में अन्य देशों एवं राज्यों से विभिन्न मार्गों से अब तक 3,13,098 लोग आए। इनमें से 3858 लोग पोजिटिव पाए गए हैं।
चेन्नई की स्थिति

नए मामले-1713

कुल संक्रमित-68,254

कुल डिस्चार्ज-42309

सक्रिय मामले-24,890

अब तक मौत-1054

एक दिन में डिस्चार्ज-1000

एक दिन में मौत-21

ट्रेंडिंग वीडियो