scriptराज्य में कोरोना संक्रमण के 4244 नए मामले, 3617 हुए स्वस्थ | corona update 4244 new cases in tamilnadu on 12 july | Patrika News

राज्य में कोरोना संक्रमण के 4244 नए मामले, 3617 हुए स्वस्थ

locationचेन्नईPublished: Jul 12, 2020 07:27:26 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-अब तक 16 लाख से अधिक सैम्पल की जांच

राज्य में कोरोना संक्रमण के 4244 नए मामले, 3617 हुए स्वस्थ

राज्य में कोरोना संक्रमण के 4244 नए मामले, 3617 हुए स्वस्थ

चेन्नई.

राज्य में रविवार को पूर्ण लाकडाउन के बीच कोरोना संक्रमण के 4244 नए मामले सामने आए। इसमें 34 वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से विभिन्न मार्गों से आए हुए हैं। राज्य भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अच्छी बात यह है कि महानगर चेन्नई के लिए लगातार राहत भरी खबरें आ रही हैं। चेन्नई में रविवार को 1168 नए मामले सामने आए जो पिछले दिनों की तुलना में कम हैं। इसी बीच यहां नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है। चेन्नई में पिछले चौबीस घंटों में 1668 लोग स्वस्थ हुए हैं। साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या भी कम हो रही है। रविवार को 17469 सक्रिय मामले थे जबकि शनिवार को यह संख्या 18001 थी।
राज्य में आए नए मामलों के साथ ही अब संक्रमितों की संख्या 1,38,470 हो गई है। राज्य में अब तक 16,09,448 सैम्पल एवं 15,42,234 व्यक्तियों की जांच की गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 46,969 है। कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। तमिलनाडु के विभिन्न अस्पतालों से पिछले 24 घंटों में 3617 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस प्रकार अब तक 89,532 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना संक्रमण से और 68 लोगों की मौत हुई। इसमें से 60 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 1966 हो गई है। राज्य में अब तक विभिन्न मार्गों से अन्य देश एवं राज्यों से 3,54,645 लोग आए। इनमें से 4311 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
चेन्नई की स्थिति

नए मामले-1168

कुल संक्रमित-77338

अबतक मौत-1253

अब तक डिस्चार्ज-58615

एक दिन में मौत-32

सक्रिय मामले-17469

एक दिन में डिस्चार्ज-1668

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो