scriptराज्य भर में 60,000 से अधिक लोगों ने जीती कोरोना से जंग | corona update 4280 new cases in tamilnadu on 4 july | Patrika News

राज्य भर में 60,000 से अधिक लोगों ने जीती कोरोना से जंग

locationचेन्नईPublished: Jul 04, 2020 07:51:42 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-कोरोना संक्रमण से 65 और लोगों की मौत, 4280 नए मामले
-अब तक 13 लाख से अधिक सैम्पल की जांच

राज्य भर में 60,000 से अधिक लोगों ने जीती कोरोना से जंग

राज्य भर में 60,000 से अधिक लोगों ने जीती कोरोना से जंग

चेन्नई.

तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के 4000 से अधिक नए मामले सामने आए। सरकार लगातार सैम्पल जांच की संख्या भी बढ़ा रही है। इस कारण भी कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शनिवार को राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 4280 नए मामले सामने आए। इसमें 100 वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य देशों एवं राज्यों से विभिन्न मार्गों से यहां आए हैं। राहत की बात यह रही कि चेन्नई में 1842 नए मामले आए जो पिछले दिनों की तुलना में थोड़े कम हैं। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,001 हो गई है। राज्य में अब तक 13,06,884 सैम्पल एवं 12,49,317 व्यक्तियों की जांच की गई है। कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या 94 हो गई है। पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों से 2214 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही अब तक 60,592 लोगों ने कोरोना को मात दी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 44,956 है। शुक्रवार को यह संख्या 42,955 थी। कोरोना संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हुई। इसमें 59 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 1450 हो गई है।
चेन्नई में कुल संक्रमित-66,538

चेन्नई में अबतक डिस्चार्ज-41,309

चेन्नई में सक्रिय मामले-24,195

चेन्नई में अब तक मौत- 1033

चेन्नई में नया मामला-1842

चेन्नई में एक दिन में डिस्चार्ज-1198

चेन्नई में एक दिन में मौत-37
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो