scriptराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार | corona update 4329 new cases in tamilnadu on 3 july | Patrika News

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

locationचेन्नईPublished: Jul 03, 2020 07:48:27 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-42,000 से अधिक सक्रिय मामले
-अन्य राज्यों एवं देश से आए 3 लाख से अधिक यात्री
-चेन्नई में 40,000 से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य में लगातार दूसरे दिन 4000 से अधिक नए मामले सामने आए। शुक्रवार को राज्य में 4329 नए मामले सामने आए। इसमें 65 वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से विभिन्न मार्गों से आए हुए हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,02,721 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में राज्य में 35,028 सैम्पल एवं 34,242 व्यक्तियों की जांच की गई। विभिन्न अस्पतालों से 2357 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही अब तक 58,378 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना संक्रमण से 64 और लोगों की मौत हुई। इसमें से 58 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 1385 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 42,955 है। गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 41,047 थी। अन्य राज्यों एवं देश से विभिन्न मार्गों से 3,00,520 यात्री यहां आए। इनमें से 3685 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
चेन्नई में कुल संक्रमित-64,689

चेन्नई में अब तक डिस्चार्ज-40,111

चेन्नई में सक्रिय मामले-23,581

चेन्नई में अबतक मौत-996

चेन्नई में नए मामले-2082

चेन्नई में एक दिन में डिस्चार्ज-1164

चेन्नई में एक दिन में मौत-33
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो