scriptनए मामले 4 हजार से अधिक तो 3 हजार से अधिक हुए डिस्चार्ज | corona update 4343 new cases in tamilnadu on 2 july | Patrika News

नए मामले 4 हजार से अधिक तो 3 हजार से अधिक हुए डिस्चार्ज

locationचेन्नईPublished: Jul 02, 2020 08:07:37 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-राज्य में सक्रिय मामले 41,000 से अधिक

नए मामले 4 हजार से अधिक तो 3 हजार से अधिक हुए डिस्चार्ज

नए मामले 4 हजार से अधिक तो 3 हजार से अधिक हुए डिस्चार्ज,नए मामले 4 हजार से अधिक तो 3 हजार से अधिक हुए डिस्चार्ज,नए मामले 4 हजार से अधिक तो 3 हजार से अधिक हुए डिस्चार्ज

चेन्नई.
राज्य में गुरुवार को पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले चार हजार पार कर गए। पिछले कई दिनों से लगातार 3500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। गुरुवार को राज्य भर में 4343 नए मामले सामने आए। इसमें 73 वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से यहां आए हैं। राहत की बात यह रही कि पिछले चौबीस घंटों में 3095 लोगों ने कोरोना को मात दी। नए मामलों के साथ ही अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 98,392 हो गई है। इलाज के बाद अब तक 56,021 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में इन दिनों सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को 39,856 सक्रिय मामले थे। गुरुवार को यह संख्या 41,047 हो गई। राज्य भर के 91 कोविड 19 जांच सुविधाओं में 33,488 सैम्पल की जांच की गई। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में 32,456 व्यक्तियों की जांच की गई है। कोरोना संक्रमण से 57 और लोगों की मौत हुई। इसमें 20 लोगों की मौत निजी एवं 37 लोगों की मौत सरकारी अस्पताल में हुई। 45 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। सरकार ने पिछले दिनों हुई मौत की जानकारी भी गुरुवार को दी। इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 1321 हो गई है।
राज्य में अब तक अन्य देशों एवं राज्यों से विभिन्न राज्यों से 2,94,097 लोग आए। इनमें से 3620 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बाक्स में लगाएं
चेन्नई में नए मामले-2027
चेन्नई में कुल संक्रमित-62,598
चेन्नई में अब तक डिस्चार्ज-38947
चेन्नई सक्रिय मामले-22,686
चेन्नई में अब तक मौत-964
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो