scriptचेन्नई में कोरोना संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 624 नए मामले | corona update 624 new cases in chennai on 23 may | Patrika News

चेन्नई में कोरोना संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 624 नए मामले

locationचेन्नईPublished: May 23, 2020 09:43:39 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-राज्य में कोरोना संक्रमण के 759 नए मामले

चेन्नई में कोरोना संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 624 नए मामले

चेन्नई में कोरोना संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 624 नए मामले,चेन्नई में कोरोना संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 624 नए मामले,चेन्नई में कोरोना संक्रमण के अबतक के सबसे अधिक 624 नए मामले

चेन्नई.

मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी ने शनिवार को सेलम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण नहीं हो रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सही कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि चेन्नई में तेजी से आ रहे नए मामलों का कारण छोटे स्थान में अधिक संख्या में लोगों का रहना है। इसी बीच शनिवार को चेन्नई में आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। महानगर में कोरोना संक्रमण के 624 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में आया अब तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमण मामला है। इसके बाद अब यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9989 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 759 नए मामले सामने आए। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15512 हो गई है। इसमें पांच ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं।
अब तक अन्य देशों से आए 74 यात्री कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा अन्य देशों से आए 38 यात्री शुरुआती जांच में निगेटिव थे लेकिन सात दिन के बाद उनकी जांच पोजिटिव हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। इस प्रकार अब तक मरने वालों की संख्या 103 हो गई है।
जिलेवार नया मामला

चेंगलपेट-39, चेन्नई-624, कडलूर 1, कांचीपुरम 13, मदुरै 1, पुदुकोट्टै 1, रानीपेट 1, तेनकाशी 2, तेनी 1, तिरुवल्लूर 17, तिरुवन्नामलै 6, विल्लुपुरम 4

चेन्नई में अबतक हुए डिस्चार्ज-4051

चेन्नई में सक्रिय मामले-5865
12 साल से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या-948

13 से 60 साल की उम्र के संक्रमित-13286

60 साल से अधिक की उम्र के संक्रमित-1278

अबतक हुए कुल डिस्चार्ज-7491

एक दिन में हुए डिस्चार्ज- 363
कुल सक्रिय मामले-7915

सैम्पल जो जांच की प्रक्रिया में हैं-612

एक दिन में सैम्पल की जांच-12155

एक दिन में व्यक्तियों की हुई जांच-11872

राज्य में कुल कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या-68
आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीजों की संख्या-5518

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो