scriptराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार | corona update 805 news cases in tamilnadu on 25 may | Patrika News

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार

locationचेन्नईPublished: May 25, 2020 09:39:04 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-51.11 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ
-12 प्रतिशत लक्षण वाले
-चेन्नई में 11,000 से अधिक कोरोना संक्रमित

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार

चेन्नई.

स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर ने कहा कि सोमवार को कहा कि अन्य राज्यों से आए 942 लोग अब तक पोजिटिव पाए गए हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में 50 प्रतिशत वे लोग थे जिनकी उम्र 60 साल से अधिक थी। तमिलनाडु में किए गए अध्ययन का आंकड़ा जारी करते हुए मंत्री ने कहा कि 88 प्रतिशत लोग बिना लक्षण तथा 12 प्रतिशत लोग लक्षण वाले हैं। 12 प्रतिशत लोग जिनमें लक्षण हैं उनमें 40 प्रतिशत को बुखार, 37 प्रतिशत को कफ, 10 प्रतिशत को गले में दर्द, 9 प्रतिशत को सांस लेने में कठिनाई तथा 4 प्रतिशत को रनिंग नोज की समस्या है। इसी बीच राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 805 नए मामले सामने आए। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17,082 हो गई है। इसमें वे यात्री भी शामिल है जो अन्य राज्यों से लौटे हैं। अकेले चेन्नई में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 549 रही। राज्य में कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई। अब तक मरने वालों की संख्या 118 हो गई है।
राज्य में सक्रिय मामले-8230

अब तक व्यक्तियों की हुई जांच-4,02,680

एक दिन में सैम्पल की हुई जांच-11835

एक दिन में हुए डिस्चार्ज-407

अब तक हुए कुल डिस्चार्ज-8731

आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज-5608
सैम्पल जो जांच की प्रक्रिया में है-606

चेन्नई में कुल संक्रमितों की संख्या-11131

चेन्नई में हुए अब तक डिस्चार्ज-5135

चेन्नई में सक्रिय मामले 5911

जिलेवार नए संक्रमितों की संख्या

चेन्नई-548 ( इसके अलावा अन्य राज्य से आया एक यात्री), चेंगलपेट-54, धर्मपुरी 1, कांचीपुरम 19, कन्याकुमारी 2, कृष्णगिरी 1, रामनाथपुरम 5, रानीपेट 4, तंजावूर 1, तेनी 2, तिरुवल्लूर 36, तिरुवन्नामलै 11, तिरुवारुर 1, तुतुकुड़ी 1, तिरुनेलवेली 1, तिरुचि 1, विरुदनगर 4
एयरपोर्ट क्वारंटाइन-5

रेलवे क्वारंटाइन-15

अब तक अन्य देशों से आए 81 यात्री पोजिटिव पाए गए हैं।

40 यात्रियों की जांच शुरुआत में निगेटिव थी लेकिन सात दिन के बाद पोजिटिव पाई गई। अब तक अन्य राज्यों से आए 35 यात्री जो रेलवे क्वारंटाइन में रखे गए हैं, पोजिटिव पाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो