scriptवेलूर में कोरोना वायरस से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत, चाय की रेहड़ी चलाता था मृतक | corona virus death, chennai news, tamilnadu news, corona virus | Patrika News

वेलूर में कोरोना वायरस से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत, चाय की रेहड़ी चलाता था मृतक

locationचेन्नईPublished: Apr 09, 2020 07:54:00 pm

Submitted by:

shivali agrawal

वेलूर जिले में मंगलवार रात 10 बजे एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे एक कोरोना वायरस से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत हो गई

Corona virus,SMS JAIPUR Corona virus

कोरोना का कहर : चंबल में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज, 9 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

वेलूर. जिले में मंगलवार रात 10 बजे एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे एक कोरोना वायरस से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत हो गई और तमिलनाडु में अब कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो गई। शहर के सईदापैटे निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति को बुखार व खांसी होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके सैम्पल को जांच के लिए चेन्नई भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अस्पताल में इलाज चल रहा था कि मंगलवार रात 10 बजे अचानक उसकी मृत्यु हो गई। मृतक गांधी रोड में चाय एवं वड़ा समोसा को दुकान चलाता था। और अस्पताल में इलाज करवाने वाले लोग इससे चाय पीने के साथ समोसा व वड़ा खरीदते थे। तीन दिन पूर्व उसे बुखार व खांसी हुई थी और उसने पास की मेडिकल दुकान से दवाई खरीद कर ले ली थी। ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण उसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मृतक मईलादुरै का रहने वाला था,कुछ वर्ष पूर्व अपने पत्नी व पुत्र के साथ वेलूर आ गया था। वेलूर जिले में कोरोना वायरस के कारण ये पहली मौत है। पुलिस एवं राजस्व अधिकारीगण मृतक के घर एवं उसके दुकान के आस पास सम्र्पक की जांच कर रही है। मृतक के पत्नी एवं पुत्र को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो