कोरोना का कहर: चेन्नई एयरपोर्ट से 84 उड़ाने रद्द
Corona Virus : चेन्नई हवाई अड्डे पर 84 उड़ाने रद्द कर दी गई।

चेन्नई. कोरोना के कहर ने ट्रेवल उद्योग पर अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। गुरुवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 84 उड़ाने रद्द कर दी गई। इन उड़ानों में 50 अतंरराष्ट्रीय और 34 घरेलू उड़ानें यात्रियों की कम संख्या के कारण रद्द कर दी गई। वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भविष्य में और उड़ानों के रद्द होने संभावना है।
भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण गुरुवार को 84 और ट्रेनों को रद्द कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 155 पर पहुंच गई है।
मरीज के सम्पर्क में आने वालों की हुई पहचान
इस बीच उत्तरप्रदेश से आए यात्री, जिसे कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है, उसके सम्पर्क में आने वाले लोगो की पहचान कर ली गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर कुल 7 लोगो को उसके सम्पर्क में पाया गया है। इन सभी लोगो के स्वास्थ्य जांच और निगरानी की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज