scriptकोरोना से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन | coronavirus outbreak, coronavirus positive , tamilnadu | Patrika News

कोरोना से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: May 08, 2020 05:14:03 pm

Submitted by:

shivali agrawal

चिदम्बरम अन्नामलै मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमितों की देखभाल करने के लिए उचित सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

कोरोना से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कोरोना से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

चिदम्बरम. चिदम्बरम अन्नामलै मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमितों की देखभाल करने के लिए उचित सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। अस्पताल में 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमितों की देखभाल में जुटे हुए हैं। उनकी मांग थी कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और दूसरे सुरक्षात्मक साधन उपलब्ध करवाएं जाएं।

नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के इस तरह धरने पर चले जाने से रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और अस्पताल प्रशासन से इस विषय में शीघ्र ही कदम उठाए जाने के आश्वासन के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मचारी काम पर लौट आए।

डॉक्टरों और नर्सों को पहले से ही कोरोनोवायरस संक्रमण के लिए सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया था। फिर भी सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं किए जाने पर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।

 

इसी बीच पिछले चौबीस घंटों में चार लोगो की कोराना वायरस संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद राज्य में ये आंकड़ा 41 पर पहुंच गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो