scriptTamilnadu: कोविड के कारण हुआ भारी नुकसान, बेटे को मारकर दम्पती ने मौत को गले लगाया | Couple kills son, ends life in TN due to mounting debts in TN | Patrika News

Tamilnadu: कोविड के कारण हुआ भारी नुकसान, बेटे को मारकर दम्पती ने मौत को गले लगाया

locationचेन्नईPublished: Dec 06, 2021 05:09:44 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

रीयल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा था और उसके ऊपर लाखों का खर्च था।

Couple kills son, ends life in TN due to mounting debts in TN

Couple kills son, ends life in TN due to mounting debts in TN

तंजावुर.

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक दम्पती ने रविवार देर रात अपने 11 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया और दम्पती ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। तंजावुर जिले के मेलावली गांव निवासी राजा (38) रीयल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा था और उसके ऊपर लाखों का खर्च था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह राजा, उसकी पत्नी कनक दुर्गा (32) और उनका बेटा श्रीवत्सन (11) का शव उनके घर से मिला। श्रीवत्सन छठी कक्षा में अध्ययनरत था। दरअसल, सोमवार सुबह राजा का भाई विनोद (पुदुकोट्टै निवासी) ने पुलिस को सूचित किया और कहा कि उसका भाई राजा उसके फोन का जवाब नहीं दे रहा है।

विनोद ने कहा कि उसे राजा का वॉयस मैसेज मिला था जिसमें उसने खर्ज से डूबे होने के कारण परिवार के साथ खुदकुशी करने की बात कही। पूछताछ में पता चला कि वैश्विक महामारी कोविड के कारण राजा को रीयल एस्टेट बिजनेस में भारी नुकसान हुआ था जिसकी वह भरपाई करने में नाकाम था। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और केलापेरम्बलूर पुलिस ने संदिग्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विनोद ने कहा कि उसे राजा का वॉयस मैसेज मिला था जिसमें उसने खर्ज से डूबे होने के कारण परिवार के साथ खुदकुशी करने की बात कही। पूछताछ में पता चला कि वैश्विक महामारी कोविड के कारण राजा को रीयल एस्टेट बिजनेस में भारी नुकसान हुआ था जिसकी वह भरपाई करने में नाकाम था। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और केलापेरम्बलूर पुलिस ने संदिग्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो