चेन्नई

एसी में आग लगने से दम्पती झुलसा – हालत गंभीर

पोरूर porur के शक्ति नगर स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सोमवार आधी रात एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से आग fire लग जाने से पति-पत्नी झुलस गए जिन्हें कीलपॉक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। Accident के समय पूरा परिवार सो रहा था।

चेन्नईJul 03, 2019 / 03:01 pm

shivali agrawal

एसी में आग लगने से दम्पती झुलसा – हालत गंभीर

चेन्नई. पोरूर porur के शक्ति नगर स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सोमवार आधी रात एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से आग fire लग जाने से पति-पत्नी झुलस गए जिन्हें कीलपॉक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। Accident के समय पूरा परिवार सो रहा था।
दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि घर के मालिक प्रकाश (५६) और उनकी पत्नी बिंदू (४८) और उनके दो बच्चे आदित्य मेनन और किरण मेनन अपने अपने कमरे में सोए हुए थे। देर रात एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और चारों ओर धुंआ उठने लगा। आदित्य और किरण मेनन दोनों अपने कमरे से निकल गए लेकिन उनके माता-पिता कमरे से बाहर नहीं निकल पाए और झुलस गए। पड़ोसियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। केएमसी के डॉक्टरों के अनुसार प्रकाश ४० प्रतिशत और बिंदू १४ प्रतिशत झुलस गई। दोनों का इलाज चल रहा है। आग में लाखों रुपये का घरेलू सामान जल गया। एसआरएमसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विदित हो पिछले सप्ताह ईस्ट ताम्बरम के तिरुमुगै मन्नान स्ट्रीट निवासी प्रसन्ना (30 ) के घर रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण रिपोर्टर सहित परिवार के तीन जनो की मौत हो गई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.