scriptकुडनकुलम परमाणु संयंत्र के सी और डी अनुभाग में नई नियुक्तियों पर हाईकोर्ट की रोक | Court restraint on new appointments in C D section of Kudankulam | Patrika News

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के सी और डी अनुभाग में नई नियुक्तियों पर हाईकोर्ट की रोक

locationचेन्नईPublished: Jul 18, 2018 10:43:56 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

पूर्व विधायक ए. अप्पावु की जनहित याचिका पर सुनवाई

Court restraint on new appointments in C D section of Kudankulam

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के सी और डी अनुभाग में नई नियुक्तियों पर हाईकोर्ट की रोक

मदुरै. तिरुनेलवेली के कुडनकुलम स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के सी और डी अनुभाग में नई नियुक्तियों पर मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै खण्डपीठ ने बुधवार को रोक लगा दी।
तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक ए. अप्पावु की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह रोक लगाई।
जनहित याचिका में अप्पावु ने कहा था कि कुडनकुलम में यह परमाणु संयंत्र है। इस संयंत्र की स्थापना के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दी थी। वर्ष १९९९ में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई शांति वार्ता में जमीन देने वाले भू-मालिकों से वादा किया गया था कि उनको शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सी व डी अनुभाग में नौकरी दी जाएगी। इस बीच गत १८ अप्रेल को इन अनुभागों में रिक्त पद होने का इश्तहार जारी हुआ। इस विज्ञापन में भू मालिकों को नौकरी में प्राथमिकता देने का जिक्र ही नहीं किया गया। इस आधार पर याची ने नौकरी की सूचना जारी करने पर स्टे की मांग की और याचना की कि भू मालिकों अथवा उनके परिजनों को नौकरी देने के निर्देश जारी किए जाएं।
न्यायाधीश सीटी सेल्वम और ए. एम. बशीर मोहम्मद ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सी व डी अनुभाग में नियुक्तियों पर रोक लगा दी। साथ ही जिला कलक्टर और परमाणु स्टेशन के परियोजना निदेशक को दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी कर दिया।

ग्रीन कॉरिडोर परियोजना पर चर्चा से पहले सीमन गिरफ्तार
सेलम. नाम तमिझर पार्टी के प्रमुख सीमन को पुलिस ने बुधवार को कुप्पुर गांव से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे वहां के ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार की प्रस्तावित चेन्नई-सेलम ग्रीन कॉरिडोर परियोजना पर विचार-विमर्श करने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार सीमन को हाल ही में जेल से सशर्त जमानत मिली थी। साथ ही दैनिक आधार पर थिवापट्टी पुलिस स्टेशन में हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि सरकार की प्रस्तावित चेन्नई-सेलम ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में महानगर पुलिस ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के तमिलनाडु संयोजक वशीकरण को मदुरावायल स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इससे पहले गत १७ जून को सेलम पुलिस ने चेन्नई से मंसूर को गिरफ्तार किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो