scriptसंक्रमण तेजी से बढ़ रहा, अब दुगुने हो रहे मामले | covid-19 | Patrika News

संक्रमण तेजी से बढ़ रहा, अब दुगुने हो रहे मामले

locationचेन्नईPublished: Apr 14, 2021 08:28:16 am

संक्रमण तेजी से बढ़ रहा, अब दुगुने हो रहे मामले

covid-19

covid

चेन्नई. चेन्नई में सक्रिय कोविड के मामले 31 मार्च को 6,255 से बढ़कर 12 अप्रेल को 17,098 हो गए हैं। जो पूरे शहर में संक्रमण फैलने की खतरनाक दर को दर्शाता है। एक महीने पहले प्रति दिन 1,000 से कम मामले आ रहे थे। अब 2,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। नियंत्रण उपायों को तेज किया जा रहा है और बुखार की निगरानी फिर से शुरू हो गई है। सक्रिय मामलों वाली गलियों की संख्या भी मार्च में लगभग 500 से अप्रेल में बढ़कर 1,106 हो गई है। सबसे अधिक कोडम्बक्कम ज़ोन में कुल 226 गलियों में पाजिटिव मामले हैं। जबकि तेनामपेट में यह 145 गलियों में है। निगम अधिकारियों ने कहा कि इन गलियों में बुखार की निगरानी को मजबूत किया गया है और टीकाकरण के मानदंडों को पूरा करने वाले निवासियों को टीका लगाने के लिए अनुरोध किया जाता है। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि टीकाकरण के लिए आयु वर्ग के लोगों से मिलें। इस तरह हम यथासंभव अधिक मौतों को रोकने की कोशिश करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि 250 के करीब बुखार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और हर दिन लगभग 10,000 लोग आते हैं। हालांकि पिछले साल जून और जुलाई के दौरान 30,000 से अधिक लोग बुखार शिविर में आ रहे थे। लेकिन अब, यह 10,000 से कम है। 11 अप्रेल को कोविड परीक्षणों की संख्या छह महीनों में 15,000 से अधिक हो गई। अधिकारियों ने कहा कि रॉयपुरम, थिरु वी का नगर, अंबत्तूर, तेनामपेट, कोडंबाक्कम जैसे क्षेत्रों की निगरानी की गई क्योंकि यहां मामलों में वृद्धि अधिक रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो