scriptदिन भर कतार में खड़े रहने के बाद लोग खाली हाथ लौट रहे | covid-19 | Patrika News

दिन भर कतार में खड़े रहने के बाद लोग खाली हाथ लौट रहे

locationचेन्नईPublished: May 01, 2021 10:26:30 pm

दिन भर कतार में खड़े रहने के बाद लोग खाली हाथ लौट रहे

covid-19

covid-19

चेन्नई. किलपाक मेडिकल कॉलेज के सामने लंबी कतारें सुबह 5 बजे से शुरू होती हैं, लेकिन दोनों काउंटर केवल 9 बजे खुलते हैं और लगभग 500 लोगों को दवाइयाँ दी जाती हैं। हालाँकि 2,500 से अधिक लोग दवा के लिए काउंटरों पर पहुँचते हैं। उपलब्ध दवा की मात्रा का लगभग पांच गुना।
एम. सेल्वसुब्रमण्यम जो तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के हैं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कतार में खड़े थे। लेकिन निराश हो गया क्योंकि उन्हें दवा नहीं मिली।
वे कहते हैं, मैं सुबह से शाम तक खड़ा था, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। चेन्नई में एक स्वैच्छिक संगठन ने मुझे बताया है कि वे स्वयंसेवकों को कतार में खड़े होने और मुझे दवा दिलाने में मदद कर सकते हैं।
मांग में वृद्धि और दवा कम होने के साथ आने वाले दिनों में दवा की जरूरत वाले लोगों की भीड़ भी दिखाई देगी और अगर सरकार ने आपूर्ति में वृद्धि नहीं की तो काउंटरों पर समस्याएं हो सकती हैं।
………………

ट्रेंडिंग वीडियो