scriptधीमा हुआ पीपीई किट का उत्पादन | covid-19 | Patrika News

धीमा हुआ पीपीई किट का उत्पादन

locationचेन्नईPublished: May 07, 2021 10:10:51 pm

धीमा हुआ पीपीई किट का उत्पादन

covid-19

covid-19

चेन्नई. तिरुपुर में निटवेअर इकाइयाँ, जिन्होंने कोविड संकट के दौरान पीपीई किट का उत्पादन किया था। एक बार लाकडाउन के चलते संकट के आसार बनने लगे हैं। तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (टीईए) के अध्यक्ष राजा एम शनमुगम ने कहा, 15 दिनों के लिए इन दुकानों को बंद करने से पीपीपी और मास्क के लिए आवश्यक विनिर्माण, निर्यात और आपूर्ति में देरी होगी। निटवेअर निर्यात क्षेत्र में 95% एमएसएमई शामिल हैं और उनके पास एक बार में आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए वित्तीय संसाधनों की कमी है। इसलिए इन दुकानों को संकट की इस घड़ी में निर्यात और नौकरी करने वाली इकाइयों के लाभ के लिए श्रमिकों की कम संख्या के साथ काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए। पहली लहर के विपरीत पीपीई और मास्क दोनों के लिए घरेलू और वैश्विक बाजार से आदेश मामलों में कमी आई है।
अत: पहले से पर्याप्त स्टॉक होने के कारण उनके उत्पादन में वृद्धि नहीं हुई है। अगर जरूरत पड़ी तो एक महीने में कमी को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा, कपड़े बनाने वाली विनिर्माण इकाइयों की निर्यात प्रतिबद्धताओं को आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को बंद करने के कारण संकट में है। लेकिन अगर यह लॉकडाउन बढ़ाया जाता है, तो उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
………….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो