चेन्नई

ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के रॉयपुरम जोन को छोड़कर अन्य सभी जोनों में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट

कोरोना महामारी को रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों से जारी लॉकडाउन की वजह से पिछले एक सप्ताह से ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के रायॅपुरम जोन को छोड़कर

चेन्नईJun 07, 2021 / 04:53 pm

Vishal Kesharwani

ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के रॉयपुरम जोन को छोड़कर अन्य सभी जोनों में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट


चेन्नई. कोरोना महामारी को रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों से जारी लॉकडाउन की वजह से पिछले एक सप्ताह से ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के रायॅपुरम जोन को छोड़कर अन्य सभी जोनों में मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। निगम द्वारा जारी एक डाटा के अनुसार पिछले एक सप्ताह में महानगर के 13 जोनों के नए मामलों में काफी हद तक गिरावट दर्ज की गई है। इस प्रकार से इससे पहले वाले सप्ताह की तुलना में पिछले सप्ताह में नए मामले कम हैं।

 

लेकिन रॉयपुरम जोन में 0.७ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि तिरु विका नगर जोन में वृद्धि दर्ज जीरो प्रतिशत है और चेन्नई का अवसत 5.५ प्रतिशत है। डाटा के अनुसार सबसे कम दर पेरुंगुडी (जोन 14) में 10.६ प्रतिशत है। इसके अलावा 15 जोनों में से आठ जोन में चेन्नई के अवसत दर से भी कम दर हैं।

 


इसी प्रकार से पिछले एक सप्ताह में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। इस प्रकार से 38 हजार 680 सक्रिय मामलों की संख्या अब 24 हजार 290 हो गई। यह गिरावट महानगर के सभी जोनों में दर्ज की जा रही है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की अधिकतम संख्या कोड़मबाक्कम में है, जो कि 2 हजार 320 है, जबकि अन्ना नगर 2 हजार 258 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान और वलसरवाक्कम 2 हजार 154 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अडयार में 2093 और तेनामपेट में 2076 मामले हैं। एक हजार से कम मामलों में मन्नाली जोन है जहां सक्रिय मामलों की संख्या 452 और तिरुवोत्तीयूर में 753 हैं।

 

हालांकि दूसरा पहलू यह है कि तिरुवोत्तीयूर में मृत्यु दर 1.६ प्रतिशत है, जो कि शहर के औसत 1.४ से अधिक है। तिरु विका नगर में 1.९ प्रतिशत के साथ सबसे अधिक सीएफआर है, इसके बाद तेनामपेट 1.८, कोडमबाक्कम 1.७ और अन्ना नगर में १.६ है। अन्ना नगर में 868 लोगों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है, जबकि कोड़मबाक्कम में 862 और तेनामपेट में 860 मौत दर्ज हुई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.