scriptतमिलनाडु में कोरोना के 3,680 नए मामले और 64 लोगों की मौत, राज्य में कुल मामले 1.3 लाख के पार | COVID 19: TamilNadu reports 3,680 fresh positive cases taking the tota | Patrika News

तमिलनाडु में कोरोना के 3,680 नए मामले और 64 लोगों की मौत, राज्य में कुल मामले 1.3 लाख के पार

locationचेन्नईPublished: Jul 10, 2020 08:53:37 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

राज्य में 4163 हुए स्वस्थ, 3680 नए संक्रमित
-राज्य में अब तक 80,000 से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात
-राज्य में 15 लाख से अधिक सैम्पल की जांच
 

COVID 19: TamilNadu reports 3,680 fresh positive cases taking the tota

COVID 19: TamilNadu reports 3,680 fresh positive cases taking the tota

चेन्नई.

राज्य में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब राज्य के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही। राज्य में नए संक्रमितों की संख्या एक बार फिर कम हुई है और भी राहत की बात यह रही कि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से अधिक है।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों से पिछले चौबीस घंटों में 4163 स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इस प्रकार अब तक 82,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के 3680 नए मामले सामने आए। इसमें 44 वे लोग भी शामिल हैं जो विभिन्न मार्गों से अन्य देशों एवं राज्यों से आए हैं।

इसके साथ ही अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,261 हो गई है। राज्य में अब तक 15,29,092 सैम्पल एवं 14,64,281 व्यक्तियों की जांच की गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 46105 है। राज्य में कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या अब 101 हो गई है। कोरोना संक्रमण से 64 और लोगों की मौत हुई। इसमें से 57 पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 1829 हो गई है। राज्य में अन्य देशों एवं राज्यों से विभिन्न मार्गों से 3,41,677 लोग आए। इनमें से 4219 लोग पोजिटिव पाए गए हैं। जहां तक चेन्नई का सवाल है कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। इसके साथ ही महानगर में सक्रिय मामले भी कम हुए हैं।

 

चेन्नई की स्थिति

नए मामले-1205

कुल संक्रमित-74969

कुल डिस्चार्च-55156

सक्रिय मामले-18616

अबतक मौत-1196

एक दिन में डिस्चार्ज-2869

एक दिन में मौत-27

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो