चेन्नई

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के पार

– 5337 नए मरीज मिले, 5406 ठीक हुए
– 76 संक्रमितों की मौत

चेन्नईSep 22, 2020 / 08:48 pm

PURUSHOTTAM REDDY

COVID 19: TN records 5,337 new COVID cases while 5,406 recovered

चेन्नई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5337 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 46,350 हो गई है, जिनका अस्पताल और कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में हुई 76 लोगों की मौत हुई है और इसमें 44 मरीजों की मृत्यु सरकारी अस्पताल में और 32 लोगों को निजी अस्पतालों में हुई है। अबतक राज्य में कोरोना से 8947 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कुल 84,730 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 66.40 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5337 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,52,674 हो गई। इसी अवधि में 5406 कोरोना महामारी से लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 4,97,377 लोग कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की दर 89.99 प्रतिशत पहुंच गई है।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में मंगलवार को 989 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,57,614 हो गई। वहीं अबतक 144511 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 10012 सक्रिय मामले है। 19 और मौत के साथ यहां अबतक 3091 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 231
कोयम्बत्तूर: 595
कांचीपुरम: 209
कडलूर: 233
सेलम: 291
तिरुवल्लूर : 230
तिरुपुर: 369

Hindi News / Chennai / तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.