scriptतमिलनाडु में कम हो रहे कोरोना वायरस के मामले, अबतक ठीक हुए 97 प्रतिशत मरीज | Covid19 new cases reduce in tamilnadu recovery rate 97 percent | Patrika News

तमिलनाडु में कम हो रहे कोरोना वायरस के मामले, अबतक ठीक हुए 97 प्रतिशत मरीज

locationचेन्नईPublished: Nov 27, 2020 08:32:57 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– 1,442 नए मामले, 1,494 मरीज स्वस्थ हुए

Covid19 new cases reduce in tamilnadu] recovery rate 97 percent

Covid19 new cases reduce in tamilnadu] recovery rate 97 percent

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। जून-जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे थे। इसके बाद अक्टूबर व नवम्बर माह में संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आ गई है। जून जुलाई के बाद कोरोना संक्रमण के मामले 1500 से कम आ रहे है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढकऱ 7.77 लाख के पार पहुंच गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,77,616 हो गई है। इस अवधि में 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 11,681 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.50 फीसदी है।

सक्रिय मामलों में आई कमी
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में लगातार कमी आई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 64 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर घटकर 1.42 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में सक्रिय मामले 11,109 रह गए है।

1.18 करोड़ कोरोना टेस्ट
तमिलनाडु में अबतक करीब 1.18 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में शुक्रवार तक 1,18,64,177 सैंपलों की कोविड-19 हो चुकी है, जिनमें पिछले 24 घंटों में कुल 61,610 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) टेस्ट की जांच की गई।

रिकवरी दर बढ़ी
कोरोना रिकवरी दर तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना से 1,494 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 7,54,826 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसदी से बढकऱ 97.06 प्रतिशत हो गई। इसको मिलाकर राज्य की कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 97.06 प्रतिशत हो गई है। इसको मिलाकर कोरोना का एक्टिव रेट 1.42 प्रतिशत हो गया है। राज्य में कोरोना की मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है।

चेन्नई में 392 कोरोना के मामले
सोमवार को 392 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,14,191 हो गई। वहीं अबतक 2,06,429 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 3924 सक्रिय मामले है। शुक्रवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 485 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों के अधिक है। 2 और मौत के साथ यहां अबतक 3838 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो