scriptतमिलनाडु में जून माह में मिले करीब 68000 कोरोना संक्रमित – एक हजार से अधिक मौतें | Covid19 numbers explained: Bad June, 68K cases in last Month | Patrika News

तमिलनाडु में जून माह में मिले करीब 68000 कोरोना संक्रमित – एक हजार से अधिक मौतें

locationचेन्नईPublished: Jul 01, 2020 02:51:46 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– अनलॉक में छूट से टूटा सर्विलांस
– चेन्नई में मिले 40 हजार से अधिक संक्रमित

Covid19 numbers explained: Bad June, 68K cases in last Month

Covid19 numbers explained: Bad June, 68K cases in last Month

चेन्नई.

कोरोना संक्रमण की शुरुआत में तीन महीने लॉकडाउन और प्रशासन की सख्ती के बाद अनलॉक में पूरा सर्विलांस टूट गया। एक जून से राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु को अनलॉक किया गया, बाजार-शहर खुला और आवाजाही भी खुल गई। यहीं से निगरानी कम होना शुरू हुई लेकिन कोरोना संक्रमण का स्तर कम होने के बजाय बढ़ता गया। अब चेन्नई में कोरोना के मरीज लगातार सामने आने के बाद पड़ोसी जिलों में कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति बन रही है।

तमिलनाडु में जून महीने में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित आए। आंकड़ों पर नजर डालें तो 31 मार्च को राज्य में 124 संक्रमित थे, 10 अप्रैल को बढकऱ 911 हुए, 20 अप्रैल तक 1520 और 30 अप्रैल तक 2323 कोरोना संक्रमित थे, जिनमें चेन्नई में केवल 902 संक्रमित थे जो कुल संक्रमितों का 33 प्रतिशत था।

लगातार बढ़ता गया संक्रमितों का आंकड़ा
यदि मई महीने की बात करें तो 10 मई को राज्य में 669 कोरोना संक्रमित थे और कुल संक्रमित संख्या 7204 हो गई थी और राज्य में 47 संक्रमितों की मौत हो गई थी। 20 मई को 743 नए संक्रमितों के साथ कुल 13191 हो गए थे और 87 लोगों की जान चल गई। 31 मई को राज्य में 1149 ताजा संक्रमित आए और राज्य में कुल संक्रमित संख्या 22333 थी।

जून महीने में छूट देने के बाद राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े। 10 जून को कोरोना संक्रमित बढकऱ 36841 हो गए जबकि चेन्नई में 25937 संक्रमित सामने आए थे और 326 लोगों की मौत हुई थी। 20 जून को राज्य में 56845 जबकि चेन्नई में 39641 संक्रमित थे और मौतों की संख्या भी बढकऱ 704 हो गई। दस दिन में कोरोना संक्रमितों में तेजी से वृद्धि हुई है जिसके बाद कोरोना संक्रमित 90 हजार तक पहुंच गए।

—-
तारीख (मौतें) चेन्नई तमिलनाडु
31 मार्च 124 303 1
30 अप्रैल 906 2058 27
31 मई 14802 22333 173
30 जून 58327 90167 1201
—— ———
तारीख चेन्नई तमिलनाडु
20 जून 1254 2396
21 जून 1493 2532
22 जून 1487 2710
23 जून 1380 2516
24 जून 1654 2865
25 जून 1834 3509
26 जून 1956 3645
27 जून 1939 3713
28 जून 1992 3940
29 जून 2167 3949
30 जून 2393 3943

ट्रेंडिंग वीडियो