scriptभारत में सर्वाधिक कोरोना के मामले एक दिन में तमिलनाडु में मिले, 400+ के आंकड़ों में बदलती मौत | Covid19: Tamilnadu records highest covid cases in the country | Patrika News
चेन्नई

भारत में सर्वाधिक कोरोना के मामले एक दिन में तमिलनाडु में मिले, 400+ के आंकड़ों में बदलती मौत

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 33,764 नए मामले दर्ज किए जबकि 475 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। बितों दिन यहां 36 हजार से अधिक नए मामले मिले थे।

चेन्नईMay 27, 2021 / 04:30 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Covid19: Tamilnadu records highest covid cases in the country

Covid19: Tamilnadu records highest covid cases in the country

चेन्नई.

देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के पिछले 24 घंटों के दौरान 2,11,298 नए मामले दर्ज किए गए। ये मामले 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए थे। इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 4,157 लोगों की संक्रमण के चलते मौत दर्ज की गई। देश में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु में दर्ज किए गए। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 33,764 नए मामले दर्ज किए जबकि 475 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। बितों दिन यहां 36 हजार से अधिक नए मामले मिले थे।

5 राज्यों में सर्वाधिक नए केस

देश के 5 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 33,764 नए कोरोना संक्रमित तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं। देश में तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में 26,811 केरल में 28,798 महाराष्ट्र में 24,752, आंध्र प्रदेश में 18,285, पश्चिम बंगाल में 16225, ओड़ीशा में 11,623, उत्तर प्रदेश में 3176, राजस्थान में 3886, नए मामले सामने आए।

दक्षिण राज्यों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

पिछले 24 घंटे में देश के 4 राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक 33,764 केस तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इन 4 राज्यों में हर दिन बाकी राज्यों से ज्यादा केस मिल रहे हैं।

मौतों का रिकॉर्ड टूटा, हर दिन 4 सौ से ज्यादा मौतें

तमिलनाडु में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढऩे के साथ ही मौतों की संख्या भी नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 475 मौतें हुई हैं। एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है और दैनिक मौतों के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। बीते दिन भी सर्वाधिक 468 मौतें हुई थीं। इससे पहले 21 मई को सबसे ज्यादा 467 मौतें दर्ज की गई थीं।

Home / Chennai / भारत में सर्वाधिक कोरोना के मामले एक दिन में तमिलनाडु में मिले, 400+ के आंकड़ों में बदलती मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो