चेन्नई

अपराध समाचार चेन्नई

ब्लैक में टिकट बेचने के आरोप में ११ जने गिरफ्तार
सडक़ हादसे में घायल हैड कांस्टेबल की मौत

चेन्नईNov 13, 2018 / 01:05 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. चेपॉक स्टेडियम में इंडिया और वेस्टंडीज के बीच रविवार को खेले गए क्रिकेट मैच के टिकट काउंटर से कम दर पर खरीदकर अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में पुलिस ने ११ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ३३ हजार रुपए और ४० टिकट जब्त किए। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए पहले ही काउंटर से टिकट खरीद लिए थे। उन टिकटों को वे स्टेडियम के पास ही अधिक दाम में बेच रहे थे। ब्लैक में टिकट बेचने की मिली जानकारी के बाद पुलिस वहां पहुंची और उनको गिरफ्तार कर लिया।
—————————————
सडक़ हादसे में घायल हैड कांस्टेबल की मौत
चेन्नई. ब्रॉडवे में राजाजी रोड के पास गत ८ नवंबर को हादसे में घायल हुए हैड कांस्टेबल की सोमवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान तंडियारपेट की चिन्नास्वामी स्ट्रीट निवासी देश कुमार (४२) के तौर पर हुई है, जो यातायात पुलिस में हैड कांस्टेबल था। पुलिस ने देशकुमार ८ नवंबर को राज्य सचिवालय में ड्यूटी पूरी करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। जब वह ब्राडवे में राजाजी रोड के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया और उसे गंभीर रूप से चोटें आई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना कर उसे जीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना कर उसे जीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।


Home / Chennai / अपराध समाचार चेन्नई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.