प्राप्त जानकारी के मुताबिक वसंत नामक एक युवक ने सोशल मीडिया पर सीआरपीएफ जवान विपीन के कथित तौर पर नशे में सफर करने और बदसलूकी करने की शिकायत कर दी। कथित तौर पर वसंत ने जवान पर नशे में बदसलूकी करने, थूकने और अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोन लगाया है। शिकायत प्राप्त होने के बाद तमिलनाडु के डीजीपी शैलेन्द्र बाबू ने रेलवे पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पूछताछ में पता चला कि विपीन छुट्टी पर घर आया था। वापस ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था। रेलवे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
चेन्नई एयरपोर्ट पर 60 लाख का सोना व इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स जब्त, दो गिरफ्तार
चेन्नई. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्उे पर सीमा शुल्क वायु खुफिया इकाई (एआईयू) के अधिकारियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 60.16 लाख रुपए मूल्य का 1.08 किलो सोना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है। सोमवार को अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीमा शुल्क आयुक्त के कार्यालय से कहा गया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर अरेबिया फ्लाइट से शारजाह से चेन्नई पहुंचे ट्रिप्लीकेन निवासी रहमान हुसैनबाई को रोका और उसके सामान की तलाशी ली। उसने 606 ग्राम सोना रिफर्बिश्ड मोबाइल के अंदर छुपाया था, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया। साथ ही रहमान विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान भी लेकर आया था जिसे जब्त कर लिया गया। एक अन्य मामले में चेन्नई हवाई अड्डे पर कार्यरत एक संविदात्मक बैटरी चालित वाहन चालक के पास से 475 ग्राम सोना जब्त किया गया।
कोलंबो से एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचे एक अज्ञात यात्री ने उसे सोना सौंप दिया। दोनों मामलों में 1.08 किलो सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 60.16 लाख रुपए बताई गई है। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है।