scriptएयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो करोड़ का सोना किया जब्त | Customs officials seize gold worth Rs 2 crores at airport | Patrika News

एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो करोड़ का सोना किया जब्त

locationचेन्नईPublished: May 18, 2019 03:16:51 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

– गुरुवार और शुक्रवार को की गई जांच में

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो करोड़ का सोना किया जब्त

चेन्नई. चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने श्रीलंका के कोलम्बो से आए तीन लोगों के पास से शुक्रवार को सोना जब्त किया। रामेश्वरम निवासी जियाउल हक (२५), सैयद मलुंगु (२९) और चेन्नई निवासी मोहम्मद खलीफुल्लाह (४१) ये तीनों कोलम्बो से चेन्नई श्रीलंकन विमान से आए थे। इनकी गतिविधियां देखकर कस्टम अधिकारियों ने शक होने पर तलाशी तो इनके पास सोना मिला जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद दुबई से आए इंडिगो के विमान से विल्लुपुरम निवासी शिवा (३१) और मुम्बई निवासी फरजाना बेगम तेजुद्दीन (४६) पहुंचे। कस्टम अधिकारियों ने इनकी तलाशी ली तो इनकी गुदा सोना छिपाया हुआ मिला जिसे जब्त कर लिया। इससे पूर्व गुरुवार को कस्टम अधिकारियों ने रामनाथपुरम निवासी सुल्तान सईद (३९), विश्वनाथन (४८), मोहम्मद अधम (३०), सिराजुद्दीन (३८), बैसुल हक (२०), सैयद सुल्तान (३९), सिबिर मोहम्मद (४४), युसुफ साहिबु (३८), अब्दुल हलीम (२६), नैना मोहम्मद (५१), पुरक्षण (३४), सुबैयार अली (३२), कलंदर हैदरअली (४२) तथा चेन्नई निवासी कलंदर शाहुल हमीद (२१), पुदुकोट्टै, इमाम बाबू (४०) और फैजद रहमान (३५) से विमान से उतरकर आने पर पूछताछ की। जवाब में संदेह होने पर इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से सोना बरामद हुआ। इस सारे यात्रियों से कुल ६ किलो सोना बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया। इस सोने की कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो