scriptतूफान के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार, नौकाओं की सुरक्षित वापसी करा रही | Cyclone | Patrika News

तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार, नौकाओं की सुरक्षित वापसी करा रही

locationचेन्नईPublished: Nov 30, 2020 06:03:55 pm

तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार – नौकाओं की सुरक्षित वापसी करा रही

cyclone

cyclone

चेन्नई. चक्रवाती तूफान निवार के बाद तमिलनाडु में फिर चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी गई है। केरल, आन्ध्रप्रदेश व पुदुचेरी में भी इसका असर दिखाई देगा। तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है।
समुद्र में गई नावें वापस लौटी
तमिलनाडु के मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि मौसम खराब होने की आशंका को देखते हुए समुद्र में गई 200 से ज्यादा नौकाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार ने कोशिश शुरू कर दी है। इसके लिए तटरक्षक के जहाजों की मदद भी ली जा रही है। जयकुमार ने केरल, कर्नाटक, गोवा और लक्षद्वीप में अधिकारियों से अनुरोध किया वे अपने मछली पकड़ने वाले बंदरगाह में तमिलनाडु की नौकाओं को सुरक्षित रूकने की अनुमति और सहायता प्रदान करें।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
इस दौरान 1 दिसम्बर को रात में बंगाल की खाडी के दक्षिण पूर्वी इलाके हवा की गति 55 से 75 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। श्रीलंकाई तट के पास हवा की गति 70 से 90 किमी प्रति घंटे रहने के आसार है। इस दौरान मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो