तेज बारिश, चारों तरफ पानी ही पानी, कई पेड़ धराशाही, कई ट्रेनें रद्द
तेज बारिश, चारों तरफ पानी ही पानी, कई पेड़ धराशाही, कई ट्रेनें रद्द, विमान सेवाएं कैंसल

चेन्नई. चेन्नई में तेज बारिश हो रही है। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो कई मार्गों पर विमान सेवाएं कैंसल कर दी गई है। बंगाल की खाड़ी से उपजे चक्रवात निवार के चलते बुधवार शाम को 120 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवाएं चल रही है। तमिलनाडु के कई शहरों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। चक्रवात का असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। तूफान के मद्देनजर दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा चेन्नई से आने और जाने वाली दो दर्जन उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। पुदुचेरी में पहले ही धारा 144 लगाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
भूस्खलन की संभावना
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी ने एक दिन पहले ही चक्रवात निवार के मद्देनजर राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया था। चक्रवात निवार से तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को पार करने और बुधवार रात को करैकल व महाबलीपुरम के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में भूस्खलन होने की आशंका है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज