scriptचेन्नई में दिनभर तेज हवाओं के साथ रूक-रूककर चला बारिश का दौर | Cyclone Nivar, Weather Forecast Today Live Updates: Chennai rain | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई में दिनभर तेज हवाओं के साथ रूक-रूककर चला बारिश का दौर

– मंडरा रहा खतरा : Cyclone Nivar, Weather Forecast Today Live Updates:

चेन्नईNov 24, 2020 / 07:55 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Cyclone Nivar, Weather Forecast Today Live Updates: Chennai rain

Cyclone Nivar, Weather Forecast Today Live Updates: Chennai rain

चेन्नई.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदल गया। इस वक्त हर किसी की निगाहें ‘निवार’ पर टिकी हैं। तमिलनाडु और पुदुुचेरी में बारिश का दौर शुरू हो गया है। चेन्नई में आज लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बारिश के रफ्तार में और तेजी आएगी, वहीं मंगलवार को सुबह से ही रुक-रुक कर कभी तेज कभी मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

सुबह 9 बजे के बाद शुरू हुई तेज बारिश देर शाम तक बसरती रहीं। वहीं कुछ इलाकों में देर शाम तक बूंदा-बांदी का दौर जारी रहा। इस दौरान बारिश के चलते सडक़ों पर पानी भर गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम में ठंडक होने से लोगों को सर्दी का एहसास भी हुआ। चक्रवात के कारण कभी तेज हवाओं के साथ मूसलादार तो कभी रिमझिम बारिश की झड़ी लगी रही। इसके बाद बारिश कहीं थम जाती तो कहीं बूंदा-बांदी होती रही।

 

सुबह 8.30 बजे तक रैन फाल
ताम्बरम- 9 सेमी
एमजीआर नगर व चेन्नई नार्थ- 8 सीएम
अलन्दूर- 7 सीएम
केलम्बाक्कम -6 सेमी
कोलपाक्कम -5 सेमी
तारामणि- 4 सेमी
रेडहिल्स, पूनमल्ली- 3 सेमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो