चेन्नईPublished: Oct 15, 2023 06:34:01 pm
PURUSHOTTAM REDDY
शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
तिरुचि.
जिले के मणपारै के दलित दम्पती का आरोप है कि अगड़ी जाति का पड़ाेसी उनके साथ जातिगत अत्याचार कर रहा है। उनके बेटे पर पेशाब भी फेंका गया। पुलिस में दी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला एसपी का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है।सूत्रों के अनुसार मणपारै के निकट विड़दलम्पट्टी गांव के दलित दम्पती ने यह शिकायत दर्ज कराई है। दम्पती के बेटी और एक बेटा है। इसी गांव के वडिवेलू (45) और उनके परिवार पर दलितों ने जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया है।