scriptdalit youth abused in Tamilnadu | दलित अभिभावक का आरोप, बेटे के पीछे कुत्ते छोड़े और डाली पेशाब | Patrika News

दलित अभिभावक का आरोप, बेटे के पीछे कुत्ते छोड़े और डाली पेशाब

locationचेन्नईPublished: Oct 15, 2023 06:34:01 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

दलित अभिभावक का आरोप, बेटे के पीछे कुत्ते छोड़े और डाली पेशाब
दलित अभिभावक का आरोप, बेटे के पीछे कुत्ते छोड़े और डाली पेशाब

तिरुचि.

जिले के मणपारै के दलित दम्पती का आरोप है कि अगड़ी जाति का पड़ाेसी उनके साथ जातिगत अत्याचार कर रहा है। उनके बेटे पर पेशाब भी फेंका गया। पुलिस में दी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला एसपी का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है।सूत्रों के अनुसार मणपारै के निकट विड़दलम्पट्टी गांव के दलित दम्पती ने यह शिकायत दर्ज कराई है। दम्पती के बेटी और एक बेटा है। इसी गांव के वडिवेलू (45) और उनके परिवार पर दलितों ने जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.