चेन्नई

सरकारी आदेश के बावजूद खुली रही 270 निजी कंपनियां

तमिलनाडु की 270 निजी कंपनियों के कर्मचारियों ने गुरुवार को मतदान के दिन भी काम करने के लिए मजबूर करने की शिकायत की।

चेन्नईApr 19, 2019 / 02:07 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. तमिलनाडु की 270 निजी कंपनियों के कर्मचारियों ने गुरुवार को मतदान के दिन भी काम करने के लिए मजबूर करने की शिकायत की। इनमें चेन्नई एवं कोयंबत्तूर की आईटी कंपनियां भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही राज्य सरकार ने चुनाव के मद्देनजर 18 अप्रैल को सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रखने तथा कर्मचारियों को एक दिन का सवैतनिक अवकाश देने का आदेश जारी किया था। यह आदेश अस्थाई एवं दिहाड़ी मजदूरों समेत सभी वर्गों के कर्मचारियों के लिए लागू किया गया था।
शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए राज्य श्रम विभाग ने दोपहर 2 बजे तक लगभग डेढ़ सौ कंपनियों का दौरा करके उन्हें तुरंत बंद करने का निर्देश दिया। विभाग के एक वरिष्ष्ठ कर्मचारी ने बताया कि उन्हें साफ्टवेयर फर्मों, उद्योगों, होटलों एवं अस्पतालों आदि के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत मिलते ही विभागीय निरीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचकर उनको तुरंत बंद कराया। शिकायत मिलते ही विभागीय निरीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचकर उनको तुरंत बंद कराया।
 

 

Home / Chennai / सरकारी आदेश के बावजूद खुली रही 270 निजी कंपनियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.