scriptलोकसभा चुनाव पर सांसदों-विधायकों के साथ 11 मार्च को चर्चा करेंगे स्टालिन | Discussion will be held on by polls of 21 seats | Patrika News

लोकसभा चुनाव पर सांसदों-विधायकों के साथ 11 मार्च को चर्चा करेंगे स्टालिन

locationचेन्नईPublished: Mar 08, 2019 04:16:53 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

– २१ सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी होगी चर्चा

चेन्नई. डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन आगामी लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। पार्टी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डीएमके महासचिव के. अन्बझगन ने एक बयान में कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य में 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि सांसदों, विधायकों और जिला सचिवों की बैठक में आम चुनाव और उपचुनाव पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डीएमके ने इस बैठक से कुछ दिन पहले कांग्रेस समेत अपने आठ सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया था। डीएमके 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं, जबकि पुदुचेरी की एक सीट है। भाकपा, माकपा और वीसीके को दो-दो सीटें दी गई हैं। डीएमके ने एमडीएमके, आईजेके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीट दी है। उसने एमडीएमके को राज्यसभा की भी एक सीट दी है जिसके लिए जून में चुनाव होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो