scriptदृष्टिहीन लोगों में आवश्यक सामग्री वितरित | Distribution of essential materials in the visually impaired | Patrika News

दृष्टिहीन लोगों में आवश्यक सामग्री वितरित

locationचेन्नईPublished: Dec 11, 2018 01:50:16 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

महावीर जैन महिला युवती मंडल साहुकारपेट की ओर से चार विभिन्न अनाथाश्रमों में महिला मंडल की सदस्यों के सहयोग से टूथ ब्रश, पेन बाम, फल, मिठाई, नमकीन, चाकॅलेट, बिस्कुट सहित अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की गई।

distribution,materials,essential,Visually,Impaired,

दृष्टिहीन लोगों में आवश्यक सामग्री वितरित

चेन्नई. श्री महावीर जैन महिला युवती मंडल साहुकारपेट की ओर से चार विभिन्न अनाथाश्रमों में महिला मंडल की सदस्यों के सहयोग से टूथ ब्रश, पेन बाम, फल, मिठाई, नमकीन, चाकॅलेट, बिस्कुट सहित अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर भक्ति संगीत के साथ सदस्यों को धार्मिक तंबोला (हाऊजी) खेल खेलाया गया। इसमें राजकुमारी मूथा, प्रेमलता सुराणा, तारा लोढ़ा, मुन्नीबाई मेहता विजेता रहे। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद एमकेबी नगर में विनय मुनि के दर्शन एवं मंगलपाठ का लाभ लिया। जिन अनाथाश्रमों में ये सामग्री वितरित की गई उनमें अनइतम करुणेइ साधना ट्रस्ट माधवरम, डान बास्को अम्बु इलाम आश्रम इरूकन्चेरी, निर्मला शिशु मिशन रायपुरम, मोनीघर चुलटरी पुरानी धोबी पेट वृद्धाश्रम शामिल रहे।
————————-

———————————-


इन्कलिंक चैरिटेबल ट्रस्ट ने की लीड आर्ट लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत
-राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में चलेगा यह प्रोग्राम
चेन्नई. निप्पन पेंट तथा इन्कलिंक चैरिटेबल ट्रस्ट ने कला आधारित लीड आर्ट लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम तमिलनाडु की 100 स्कूलों में संचालित किया जाएगा। इस मौके पर स्प्लट साकर आर्ट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चेट्टीनाड राजा मुथैया स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में चेन्नयिन एफसी फुटबाल क्लब के स्टार प्लेयर्स ने भी भाग लिया। साथ ही कलाकृति भी बनाई। लर्निंग प्रोग्राम का उद्देश्य रचनात्मकता तथा प्रतिभा को बढ़ावा देना तथा कला एवं रंग के जरिए नेतृत्व कौशल पैदा करना है। कला को प्रोत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम का नाम कनेक्ट, किक एवं क्रिएट रखा गया था। विद्यार्थियों को फुटबाल की तकनीक के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई। इस मौके पर डेकोरेटिव पेंट के प्रेसिडेंट एस महेश आनंद तथा फुटबाल खिलाड़ी एन्ड्रीया ओरलैंडी ने भी विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो