scriptDistrict Collector D. Bhaskar Pandian has presented a unique example o | गरीबी और बदहाली के जख्म पर जिला कलक्टर ने लगाया मदद का मरहम | Patrika News

गरीबी और बदहाली के जख्म पर जिला कलक्टर ने लगाया मदद का मरहम

locationचेन्नईPublished: Sep 22, 2023 10:54:47 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

कलक्टर के कदम की हो रही है सराहना

गरीबी और बदहाली के जख्म पर जिला कलक्टर ने लगाया मदद का मरहम
गरीबी और बदहाली के जख्म पर जिला कलक्टर ने लगाया मदद का मरहम


तिरुपत्तूर. आधुनिकता की चमक-धमक के चक्कर में आदमीयत से दूर होते जा रहे इन्सानों के सामने तिरुपत्तूर के जिला कलक्टर डी. भास्कर पांडियन ने मानवता की अनोखी मिशाल पेश करने का काम किया है। उन्होंने एक ऐसी किशोरी को बचाने का काम किया जिसके भरण-पोषण में विफल होने के कारण उसके अभिभावकों ने कथित तौर उसे स्कूल जाने से रोक दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.