गरीबी और बदहाली के जख्म पर जिला कलक्टर ने लगाया मदद का मरहम
चेन्नईPublished: Sep 22, 2023 10:54:47 pm
कलक्टर के कदम की हो रही है सराहना


गरीबी और बदहाली के जख्म पर जिला कलक्टर ने लगाया मदद का मरहम
तिरुपत्तूर. आधुनिकता की चमक-धमक के चक्कर में आदमीयत से दूर होते जा रहे इन्सानों के सामने तिरुपत्तूर के जिला कलक्टर डी. भास्कर पांडियन ने मानवता की अनोखी मिशाल पेश करने का काम किया है। उन्होंने एक ऐसी किशोरी को बचाने का काम किया जिसके भरण-पोषण में विफल होने के कारण उसके अभिभावकों ने कथित तौर उसे स्कूल जाने से रोक दिया था।