scriptदिव्यांगों को मिलेगा नया पहचान पत्र, सीएम ने सचिवालय में दिए उपकरण | Divas will get new identity card, CM has given tools in secretariat | Patrika News

दिव्यांगों को मिलेगा नया पहचान पत्र, सीएम ने सचिवालय में दिए उपकरण

locationचेन्नईPublished: Jul 26, 2017 11:56:00 pm

मुख्यमंत्री ई के पलनीस्वामी ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को उपयोगी उपकरण

chennai

chennai

चेन्नई।मुख्यमंत्री ई के पलनीस्वामी ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को उपयोगी उपकरण दिए। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगों के लिए यूनिक पहचान कार्ड देने की भी घोषणा की जो देशभर में एक साथ कार्यान्वित की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने पांच दिव्यांगों को रेट्रोफिटेड पेट्रोल स्कूटर दिए। 5.98 करोड़ रुपए की लागत से वर्ष 2016-17 के दौरान 1017 दिव्यांगों को रेट्रोफिटेड स्कूटर दिए जाने है। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से इसी तरह पांच दृष्टिहीनों को फोल्डिंग स्टिक दी गई। राज्यभर में 50 हजार दृष्टिहीनों को 1.58 करोड़ रुपए की लागत से फोलिडंग स्टिक दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने चार दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया। यह पहचान पत्र राष्ट्रीय योजना के तहत जारी किए गए हैं जिसके जरिए दिव्यांगों को राज्य और केंद्र सरकार की सहायता मिल सकेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो