scriptडीएमके की राज्य कान्फ्रेन्स तिरुचि में, फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी | dmk | Patrika News

डीएमके की राज्य कान्फ्रेन्स तिरुचि में, फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी

locationचेन्नईPublished: Jan 16, 2021 10:39:45 pm

डीएमके की राज्य कान्फ्रेन्स तिरुचि में- सिरुगनूर में फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी

stalin

stalin

तिरुचि. डीएमके की 11 वीं राज्य कान्फ्रेन्स तिरुचि के सिरुगनूर 250 एकड़ इलाके में अगले महीने होगी।
एमके स्टालिन के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली राज्य कान्फ्रेन्स हो रही है। डीएमके के मुख्य सचिव के.एन.नेहरू ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए तीन स्थलों का निरीक्षण किया गया और सिरुगनूर को अंतिम रूप से रखा गया। एक दिवसीय कान्फ्रेन्स में कई कार्यक्रम होंगे जिसमें सहयोगी दलों के शामिल होने की भी संभावना है।
फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह

कान्फ्रेन्स की घोषणा जल्द ही एमके स्टालिन करेंगे। फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह आयोजित होगी। तिरुचि जिला पहले भी डीएमके के लिए महत्वपूर्ण स्थल रहा है। 1956, 1990, 1996, 2006, 2014 में कान्फ्रेन्स हो चुकी है।
टटोल रहे नाडार मतदाताओं की नब्ज
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जातीय मतदाताओं की नब्ज टटोलने लगी है। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी की नजर नादार मतदाताओं पर है। वे लगातार इन जातियों पर फोकस किए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो