scriptडीएमके की तमिलनाडु और पुदुचेरी की सभी 40 लोकसभा सीटों पर नजर | DMK begins preparations for 2024 general elections | Patrika News

डीएमके की तमिलनाडु और पुदुचेरी की सभी 40 लोकसभा सीटों पर नजर

locationचेन्नईPublished: Nov 26, 2022 07:44:04 pm

2024 के आम चुनाव की तैयारी शुरू की
DMK begins preparations for 2024 general elections

DMK begins preparations for 2024 general elections

DMK begins preparations for 2024 general elections

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और मुख्य रूप से एआईएडीएमके की विधानसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें और पुदुचेरी में 1 लोकसभा सीट है
पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, जो डीएमके के अध्यक्ष भी हैं, ने पार्टी कैडरों से कहा है कि वह तमिलनाडु और पुदुचेरी की सभी 40 लोकसभा सीटों से कम से संतुष्ट नहीं होंगे। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें और पुदुचेरी में 1 लोकसभा सीट है। वर्तमान में डीएमके के पास तमिलनाडु और पुदुचेरी से लोकसभा में 38 सीटें हैं।
स्टालिन ने सभी बूथ समितियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की
डीएमके नेताओं के अनुसार, स्टालिन ने सभी बूथ समितियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें सूचित किया कि यदि एआईएडीएमके किसी भी बूथ पर आगे बढ़ती है तो पार्टी के पदाधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। डीएमके इस बार पूरी ताकत लगा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो