scriptCovid-19 31 मार्च तक सीमा वर्ती जिलों में पार्टी के सभी कार्यक्रम रहेंगे रद्द: स्टालिन | DMK cancels all functions in border districts | Patrika News

Covid-19 31 मार्च तक सीमा वर्ती जिलों में पार्टी के सभी कार्यक्रम रहेंगे रद्द: स्टालिन

locationचेन्नईPublished: Mar 16, 2020 05:12:38 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से डीएमके ने आगामी ३१ मार्च तक के लिए सीमा वर्ती जिलों में डीएमके के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
 

Covid-19 31 मार्च तक सीमा वर्ती जिलों में पार्टी के सभी कार्यक्रम रहेंगे रद्द: स्टालिन

Covid-19 31 मार्च तक सीमा वर्ती जिलों में पार्टी के सभी कार्यक्रम रहेंगे रद्द: स्टालिन


चेन्नई. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से डीएमके ने आगामी ३१ मार्च तक के लिए सीमा वर्ती जिलों में डीएमके के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

 

निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द किया गया है

यहां सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान और एहतियाती उपाय के तहत तेनी, कन्याकुमारी, तिरुपुर, कोयम्बत्तूर, निलगिरी, कृष्णगिरी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तिरुवल्लूर, वेलूर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, इरोड, दिंडीगुल, धर्मपुरी और विरुद्नगर समेत अन्य जिलों में पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ता भी ३१ तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से बचें। उल्लेखनीय है कि देश भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए राज्य सरकार विभिन्न कदम उठा रही है। देश भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए राज्य सरकार विभिन्न कदम उठा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो