scriptघर में आइसोलेट हुए सांसद, आवास के बाहर सूचना चस्पा | DMK MP from Cuddalore isolated at home | Patrika News

घर में आइसोलेट हुए सांसद, आवास के बाहर सूचना चस्पा

locationचेन्नईPublished: May 03, 2020 06:32:17 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

covid-19 संक्रमित मरीज के परिजनों से निजी तौर पर मिले थे कडलूर डीएमके सांसद राजेश, उनको नहीं थी जानकारी।

घर में आइसोलेट हुए सांसद, आवास के बाहर सूचना चस्पा

घर में आइसोलेट हुए सांसद, आवास के बाहर सूचना चस्पा

कडलूर. कडलूर के डीएमके सांसद टीआरवीएस राजेश के आवास के बाहर आइसोलेशन की सूचना चस्पा कर दी गई है। वे कोविड-१९ संक्रमित मरीज के परिजनों से निजी तौर पर मिले थे जिसकी उनको जानकारी नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिलने के बाद उनसे संपर्क कर सांसद को उनके पनरुटी स्थित घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया। साथ ही उनके आवास के बाहर आइसोलेशन की सूचना चस्पा कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम तटंछावड़ी गांव की एक महिला उनका सिफारिश पत्र प्राप्त करने आई थी ताकि जिपमेर में उसकी नतिनी का कैंसर का इलाज हो सके। महिला के लौटने के बाद सांसद को पता चला कि उसकी नतिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

फिर उस किशोरी के साथ संपर्क में रहे लोगों को अलगाव करने और जांच का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया। इस कड़ी में उसकी नानी के सांसद रमेश से मिलने की वजह से उनको भी आइसोलेट कर दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो