scriptविधानसभा उपचुनाव विक्रवांडी से डीएमके प्रत्याशी पुगलेंदी, | DMK names Pugazhendhi as candidate for Vikravandi by-poll | Patrika News

विधानसभा उपचुनाव विक्रवांडी से डीएमके प्रत्याशी पुगलेंदी,

locationचेन्नईPublished: Sep 25, 2019 04:53:14 pm

Submitted by:

shivali agrawal

DMK President M.K. Stalin won the Vikravandi seat on behalf of the party for the Assembly by-election to be held on October 21. Puglendi has been launched.
डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की ओर से विक्रवांडी सीट पर एन. पुगलेंदी को उतारा है।

DMK names Pugazhendhi as candidate for Vikravandi by-poll

DMK names Pugazhendhi as candidate for Vikravandi by-poll

चेन्नई. उपचुनाव की चौसर जम चुकी है। डीएमके ने मंगलवार को पहल करते हुए विक्रवांडी से प्रत्याशी की घोषणा कर दी। उपचुनाव में एआईएडीएमके का मुकाबला डीएमके और कांग्रेस से है। कांग्रेस को डीएमके ने नांगूेनरी सीट दी है।


डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की ओर से विक्रवांडी सीट पर एन. पुगलेंदी को उतारा है। वे विल्लुपुरम मध्य जिला सचिव हैं। पुगलेंदी के नाम की घोषणा से पहले स्टालिन ने मंगलवार को कई इच्छुक प्रत्याशियों के साथ साक्षात्कार किया।


स्टालिन के पुत्र और युवा विंग के चीफ उदयनिधि स्टालिन के नाम से 11 आवेदन भरे गए थे लेकिन पार्टी प्रमुख ने पुगलेंदी को तरजीह दी।

वे 1973 से डीएमके सदस्य हैं। किसान परिवार में जन्मे पुगलेंदी डीएमके के विल्लुपुरम जिला सचिव के. पोन्मुडी के करीबी हैं। वन्नियर समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले पुगलेंदी का स्थानीय क्षेत्र में रुतबा है और मतदाताओं में बड़ी संख्या इसी जाति की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो