चेन्नई

विद्यार्थियों के कौशल में सुधार के लिए डीएमके ने सैदापेट में खोला कम्प्यूटर केंद्र

 
MK Stalin unveils statue of former CM M. Karunanidhi
-करुणानिधि के प्रतिमा का किया अनावरण
 

चेन्नईJan 05, 2020 / 08:28 pm

Vishal Kesharwani

विद्यार्थियों के कौशल में सुधार के लिए डीएमके ने सैदापेट में खोला कम्प्यूटर केंद्र

स्टालिन ने विद्यार्थियों के कौशल में सुधार के लिए डीएमके ने सैदापेट में खोला कम्प्यूटर केंद्र

-करुणानिधि के प्रतिमा का किया अनावरण
ग्रामीण इलाकों में डीमएके का फहर रहा परचम: स्टालिन
चेन्नई. डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को सैदापेट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम.करुणानिधि के प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने सैदापेट के बाजार रोड में विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए कलिंजर गणनी कल्वीगम नामक एक कम्यूटर केंद्र का उद्घाटन किया। जिसमें इलाके के विद्यार्थी कक्षा लेंगे और उसके बाद उनके नौकरी के अवसर पैदा होंगे। पत्रकारों से बातचीत में स्टालिन ने कहा स्थानीय निकाय चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है और डीएमके को चुनाव में बहुमत से जीत मिली है।

 

निकाय चुनावों में

पहले के समय में स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत होती थी लेकिन इस बार डीएमके ने बाजी मार दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में डीएमके का परचम फहरा रहा है और चुनाव के नतीजे इसी बात को दर्शाते हैं। इससे पहले भी डीएमके की ओर से कोलात्तूर विधानसभा क्षेत्र में एक कम्प्यूटर केंद्र खोला जा चुका है। उल्लेखनीय है कि करुणानिधि ने दो दसकों तक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी। इसके अलावा दस बार वे डीएमके अध्यक्ष भी नियुक्त हुए थे।

Home / Chennai / विद्यार्थियों के कौशल में सुधार के लिए डीएमके ने सैदापेट में खोला कम्प्यूटर केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.