scriptश्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता देने के मामले में स्पीकर के जवाब से नाखुश डीएमके ने किया सदन से वॉकआउट | DMK walks out from Assembly after Speaker rejects privilege issue rais | Patrika News

श्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता देने के मामले में स्पीकर के जवाब से नाखुश डीएमके ने किया सदन से वॉकआउट

locationचेन्नईPublished: Feb 18, 2020 08:09:56 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

DMK legislator डीएमके ने मंत्री के. पांडियराजन के खिलाफ privilege issue विशेषाधिकार प्रस्ताव पर चर्चा करने की अनुमति नहीं मिलने पर सदन से वॉकआउट कर दिया

श्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता देने के मामले में स्पीकर के जवाब से नाखुश डीएमके ने किया सदन से वॉकआउट

श्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता देने के मामले में स्पीकर के जवाब से नाखुश डीएमके ने किया सदन से वॉकआउट


चेन्नई. विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने श्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता देने वाले बयान को लेकर मंत्री के. पांडियराजन के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पर चर्चा करने की अनुमति नहीं मिलने पर सदन से वॉकआउट कर दिया। शून्यकाल के दौरान डीएमके सदस्य तंगम तेन्नाअरसु ने पांडियराजन के खिलाफ विशेषाधिकार के उल्लंघन को लेकर सवाल किया। तेन्नाअरसु ने कहा कि गत ८ जनवरी को मंत्री ने सदन में कहा था कि श्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता प्रदान करना संभव है, जबकि गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि यह संभव नहीं है। इस प्रकार से मंत्री ने जानबूझ कर इस मुद्दे को अलग दिशा देते हुए सदन में गलत जानकारी दी।

 

उचित कार्रवाई करनी चाहिए

ऐसे में स्पीकर को मंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। जिसके जवाब में पांडियन ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे.जयललिता द्वारा केंद्र से श्रीलंकन तमिलों के लिए किए गए दोहरी नागरिकता की मांगों को याद करते हुए कहा कि श्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता देने की कई व्यवस्थाएं हैं। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री से दोहरी नागरिकता देने की मांग की है। मंत्री के जवाब के बाद स्पीकर ने कहा दोहरी नागरिकता को लेकर मंत्री द्वारा दिए गए बयान में विशेषाधिकार का कोई उल्लंघन नहीं है। स्पीकर के जवाब से नाखुश होकर डीएमके नेता दुरैमुरुगन के नेतृत्व में पार्टी के अन्य सदस्यों से सदन से वॉकआउट कर दिया। हालांकि बाद में सभी सदन में लौटे और आगे की कार्रवाही में हिस्सा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो