script

किसी भी परिस्थिति में झूठ नहीं बोलें

locationचेन्नईPublished: Dec 13, 2018 12:17:49 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

-मेलमरुवत्तूर के आदि पराशक्ति मंदिर में पहुंचे आचार्य -मंदिर प्रमुख बंगारू अदिग्लार से की चर्चा

truth,soul,lie,circumstance,

किसी भी परिस्थिति में झूठ नहीं बोलें

मेलमरुवत्तूर. आचार्य महाश्रमण विभिन्न स्थानों पर धर्म प्रभावना करते हुए बुधवार को दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक मेलमरुवत्तूर स्थित आदि पराशक्ति मंदिर पहुंचे जहां मंदिर प्रमुख बंगारू अदिग्लार एवं अन्य मंदिर के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी एवं पारंपरिक विधि से भव्य स्वागत किया। यहां उन्होंने बंगारू अदिग्लार से करीब आधा घंटे तक चर्चा की। यहां से वे प्रस्थान कर आदि पराशक्ति हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आचार्य महाश्रमण ने कहा 84 लाख जीव योनियों में मानव जीवन को दुर्लभ एवं श्रेष्ठ बताया गया है। इसके माध्यम से ही साधना कर मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है। सभी इस मानव जीवन का लाभ उठाने का प्रयास करें और साधना के पथ पर आगे बढऩे का प्रयास करें। इसमें गलत कार्य से बचने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा जीवन में ईमानदारी होनी चाहिए। कोई भी कार्य करें उसमें पूर्ण नैतिकता रखने का प्रयास करें। किसी भी परिस्थिति में झूठ नहीं बोलें। मानव जीवन में अहिंसा के भाव पुष्ट हों व अहिंसा की साधना हो। सादगीपूर्ण जीवन जीने के साथ ही वाणी, खान-पान, रहन-सहन में संयम होना चाहिए। संयम ही जीवन होता है। जीवन में कुछ समय साधना में भी लगाने का प्रयास करें। अचरापाक्कम के घीसूलाल शर्मा व सरिता शर्मा ने विचार व्यक्त किए व महिला मंडल ने गीतिका पेश की।

ट्रेंडिंग वीडियो