scriptभोजन का सीधा वितरण नहीं करें TN CM | dont distributde food directly asks TN CM | Patrika News

भोजन का सीधा वितरण नहीं करें TN CM

locationचेन्नईPublished: Mar 27, 2020 09:52:25 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

प्रशासन इन वस्तुओं के संग्रह के लिए अलग प्रकोष्ठ शुरू करेगा।

सीएम एडपाड़ी के. पलनीस्वामी ने संकट की इस घड़ी में पराश्रितों व बेसहारा लोगों को भोजन नहीं वितरित करने के निर्देश दिए गए है। भोजन तैयार करने की सामग्री व अन्य वस्तुएं चेन्नई कार्पोरेशन आयुक्त व अन्य जिलों में कलक्टरों को दी जा सकती है। प्रशासन इन वस्तुओं के संग्रह के लिए अलग प्रकोष्ठ शुरू करेगा। इस प्रकोष्ठ के साथ संपर्क कर इन सामग्रियों का दान किया जा सकेगा। सरकारी अस्पतालों का सहयोग करने की मंशा रखने वाले संबंधित अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धारा १४४ और लॉक डाउन को अधिक सख्ती से लागू करने के परामर्श के बाद सीएम एडपाड़ी के. पलनीस्वामी ने रविवार से आवश्यक वस्तुओं की खरीद की समय सीमा तय कर दी है। सीएम का कहना है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ठोस उपाय करने जरूरी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि सरकार के उपायों का वे समर्थन करें ताकि संक्रमण को रोका जा सके। सरकार द्वारा घोषित उपाय इस प्रकार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो