चेन्नई

तिरुवनंतपुरम एवं मंगलौर के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा

-डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से

चेन्नईSep 24, 2020 / 07:25 pm

Santosh Tiwari

तिरुवनंतपुरम एवं मंगलौर के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा

चेन्नई.
रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है। ये दैनिक ट्रेनें पूर्ण आरक्षित होंगी। ट्रेन नम्बर 02623 डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.45 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 02624 तिरुवनंतपुरम-डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.40 बजे डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन नम्बर 02623 27 सितम्बर एवं ट्रेन नम्बर 02624 28 सितम्बर से चलाई जाएगी।
मंगलौर के लिए सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

ट्रेन नम्बर 02601 डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.10 बजे मंगलौर सेंट्रल पहुंचेगी। इ्सी प्रकार वापसी में ट्रेन नम्बर 02602 मंगलौर सेंट्रल से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.35 बजे डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन नम्बर 02602 27 सितम्बर एवं ट्रेन नम्बर 02601 28 सितम्बर से चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण 25 सितम्बर सुबह 8.00 बजे से शुरू होगा।
सावधानी

सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी। केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ट्रेन में यात्रा की अनुमित होगी। रेलवे स्टेशन में केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास कन्फम्डर्ड टिकट होगा। सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश एवं यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु अप्लीकेशन डाउनलोड एवं उपयोग करने की सलाह दी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.