scriptकृष्णगिरि में अंबेडकर और पेरियार के चित्रों पर गोबर पोता, फैला तनाव | Dung spread tension over Ambedkar and Periyar's paintings | Patrika News

कृष्णगिरि में अंबेडकर और पेरियार के चित्रों पर गोबर पोता, फैला तनाव

locationचेन्नईPublished: Apr 14, 2021 06:57:15 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

घटना तब हुई है जब कॉलोनी के लोग अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी कर रहे थे।

कृष्णगिरि में अंबेडकर और पेरियार के चित्रों पर गोबर पोता, फैला तनाव

कृष्णगिरि में अंबेडकर और पेरियार के चित्रों पर गोबर पोता, फैला तनाव

चेन्नई. सोमवार की रात उपद्रवियों ने कृष्णगिरि जिले के मोत्तूर में अंबेडकर और पेरियार के चित्रों पर गोबर पोत दिया। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।

यह घटना मध्यरात्रि हुई। अंबेडकर कॉलोनी के लोग मंगलवार को इस घटना का पता चलते हर हैरान रह गए। कृष्णगिरि टाउन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं लग पाया है।
मोत्तूर में अंबेडकर कॉलोनी में दीवार पर अंबेडकर और ईवी रामास्वामी उर्फ पेरियार की हाल ही चित्रित चित्रों पर गोबर पोत दिया था। घटना तब हुई है जब कॉलोनी के लोग अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी कर रहे थे।
कृष्णागिरी शहर पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने कहा, हमने अंबेडकर कॉलोनी के सदस्यों को बुलाया है और जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, हम घटना के कारण का पता चलने के बाद ही एफआईआर दर्ज करने का फैसला करेंगे।
तमिलनाडु में पेंट या गोबर से पेरियार और अंबेडकर की मूर्तियों का अपमान करने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। 2018 में उत्तरी चेन्नई में अज्ञात लोगों द्वारा अंबेडकर के एक हिस्से को हटा दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो