चेन्नईPublished: Aug 03, 2023 04:45:12 pm
PURUSHOTTAM REDDY
चेन्नई स्थित जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, शहर में पांच जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
चेन्नई/करूर.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी गुरुवार को नौकरी के बदले नकदी घोटाले के सिलसिले में तमिलनाडु के करूर शहर में बिना विभाग के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी कर रहे हैं। मंत्री के निजी सहायक के साथ-साथ कुछ करीबी परिचितों के परिसरों पर भी तलाशी ली जा रही है। ईडी के अधिकारी सुबह करूर पहुंचे और मंत्री के निजी सहायक शंकर के आवास, एक ग्रेनाइट फर्म के कार्यालय और एक वित्त फर्म की भी तलाशी ले रहे हैं। चेन्नई स्थित जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, शहर में पांच जगहों पर तलाशी ली जा रही है।